Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इन-दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. वर्तमान में परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर हैं. हालांकि गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स वैभवी का किरदार खत्म कर रहे हैं और भाविका शर्मा की फिर से एंट्री हुई है. उनकी पहली झलक सामने आ गई है. एक्ट्रेस पुलिस ऑफिसर के गेटअप में दिखाई दी. वहीं तेजू की कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. अब परम सिंह ने भाविका संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.
भाविका शर्मा के साथ काम करने पर क्या बोले परम सिंह
भाविका शर्मा की एंट्री से फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. वह जानना चाहते हैं कि नील और सवी की कहानी किस तरह आगे बढ़ेगी. परम ने गुम है किसी के प्यार में में सवी-नील के फ्यूचर कहानी के बारे में बात की. उन्होंने बॉलीवुडलाइफ संग चिटचैट करते हुए कहा, “कहानी का रुख पूरी तरह बदलने वाला है. मैं इस समय ज्यादा डिटेल्स तो शेयर नहीं कर पाऊंगा, लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि कैरेक्टर समय-समय पर उतार-चढ़ाव दिखाते हुए कहानी का सार बरकरार रखेंगे. नील के लिए, आप उम्मीद कर सकते हैं कि वह तेजू के जाने के बाद टूट जाएगा और कठोर हो जाएगा.”
भाविका शर्मा संग काम करने पर क्या बोले परम सिंह
उन्होंने भाविका शर्मा के साथ काम करने और सेट पर अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मेरी उनसे पहली मुलाकात तब हुई, जब वह हमारे निर्देशक से बात कर रही थीं. वह एक अच्छी, प्यारी इंसान हैं. उनमें पॉजिटिविटी है. एक अभिनेता के रूप में काम करने के प्रति काफी ईमानदार है.”
यह भी पढ़ें- Raid 2 की रिलीज से पहले कहानी से उठा पर्दा, डायरेक्टर बोले- अजय देवगन का सीन कॉमेडी को…
The post Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा संग काम करने पर नील ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अपकमिंग ट्विस्ट सवी के साथ… appeared first on Naya Vichar.