Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में वैभवी हंकारे का ट्रैक खत्म हो चुका है और भाविका शर्मा की एंट्री हो गई है. भाविका का ट्रैक मेकर्स ने नये सीजन के आने से पहले ही खत्म कर दिया था. उसके बाद ही परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी की कहानी शुरू हुई थी. हालांकि उनकी कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस नहीं किया और शो की टीआरपी रेटिंग घट गई. शो लगातार टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाया. अब मेकर्स भाविका को शो में दोबारा लेकर आ गए है.
गुम है किसी के प्यार में दोबारा लौटने पर भाविका शर्मा ने किया रिएक्ट
गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा एक आईपीएस अधिकारी के रोल में दिखेंगी. शो का प्रोमा सामने आया है, जिसमें वह पुलिस यूनिफॉर्म में काफी जच रही थी. वह अपने फैंस कहती है, ”कहां गई थी? सवी हमेशा से यहीं थी. बस थोड़ी मोहलत मांगी थी मैंने और देखिए मैं दोबारा आ गई हूं आप सब के पास.” एक्ट्रेस आगे कहती है, ”बड़ा मजा आ रहा है दोबारा आकर. सबसे मुलाकात हुई, सब इतने खुश थे, मैं इतनी खुशी थी.”
भाविका शर्मा ने इस साल ली थी गुम है किसी के प्यार में एंट्री
गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा की एंट्री सबसे पहले साल 2023 में हुई थी. जब शो में लीप आया था, तब मेकर्स ने भाविका की एंट्री करवाई थी. वह शो में सई और विराट की बेटी के रोल में दिखी थी. सबसे पहले उनकी जोड़ी शो में शक्ति अरोड़ा के साथ बनी थी. शो में शक्ति की मौत के बाद हितेश भारद्वाज की एंट्री हुई थी. दोनों की नोक झोंक दर्शकों को काफी पसंद आती थी. अब उनकी जोड़ी परम सिंह और सनम जौहर के साथ बनेंगी. आगे की कहानी जानने के लिए फैंस काफी बेताब है.
यहां पढ़ें- Raid 2 First Review: अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप होगी या हिट, मिले इतने स्टार्स, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू
The post Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में दोबारा लौटने पर भाविका शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थोड़ी मोहलत मांगी थी मैंने और… appeared first on Naya Vichar.