आंदोलन के माध्यम से छात्र संगठनों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि गिरिडीह महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया को लेकर छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रपत्र शुल्क में अनावश्यक वृद्धि, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क में रियायत की मांग, सभी छात्रों को नामांकन फॉर्म की उपलब्धता सुनिश्चित करना, तथा स्नातक द्वितीय सेमेस्टर तक सात विषयों में उत्तीर्ण छात्रों को सेमेस्टर-3 में नामांकन की अनुमति देने जैसी मांगों को लेकर तालाबंदी की गयी है.
बोले- छात्रों की समस्याओं के समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष भी नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी की गई थी जिसे अभाविप के आंदोलन के बाद वापस लिया गया था. उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रों की समस्याओं के समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
आंदोलन में ये लोग रहे मौजूद
आंदोलन पर स्थल पर संगठन के पदाधिकारियों में नीरज चौधरी, सोनालाल मुर्मू, भोला, अनीश राय, सदानंद राय, अनुराग कुमार, विवेक कुमार, विकास मुर्मू, और सबिता समेत कई छात्र-छात्राएं और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News: अभाविप व आदिवासी छात्र संघ ने गिरिडीह महाविद्यालय में की तालाबंदी appeared first on Naya Vichar.