रमजानुल मुबारक महीने के अंतिम (अलविदा) जुमे को मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी. माहे रमजान के अंतिम जुमे को सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में उल्लास का माहौल रहा. अकीदतमंद दोपहर को मस्जिद पहुंचे और अजान के बाद अकीदत व एहतराम के साथ अलविदा के जुमे की नमाज अदा की. वहीं, इमाम ने माहे रमजान के अलविदा जुमे की फजीलत बयां की. शहर के लाइन मस्जिद, भंडारीडीह, बरवाडीह, मुस्लिम बाजार, स्टेशन रोड, तेलोडीह, पचंबा, बोड़ो, मोहनपुर समेत विभिन्न इलाकों में नमाज के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. अकीदतमंदों ने अलविदा जुमे की नमाज के बाद देश व समाज में अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगी. लाइन मस्जिद में अत्यधिक भीड़ को ले मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा की गयी.
गांडेय.
गांडेय, महेशमुंडा, फुलजोरी, अहारडीह मंझिलाडीह, पांडेयडीह, कोयरीडीह, ताराटांड़ समेत कई इलाके में अकीदत के साथ माहे रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. इधर, अलविदा जुमे को जगह जगह दावत ए इफ्तार का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :अलविदा जुमे को मस्जिदों में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़ appeared first on Naya Vichar.