इस संबंध में एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि मधुबन थानांतर्गत हनुमानगढ़ धावाटांड़ में अवैध जावा महुआ के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इस दौरान जेठू मुंडा (पिता स्व चमन मुंडा) के खपरैल मकान से करीब 160 किलो जावा महुआ एवं 20 लीटर महुआ शराब, प्रतिमा देवी (पति तेजू मुंडा) के घर से करीब 220 किलो जावा महुआ, दुलारी देवी (पति कैलाश मुंडा के घर के पीछे बने एसबेस्टस शेड से करीब 80 किलो जावा महुआ जब्त कर नष्ट किया गया है. साथ ही भट्टी भी तोड़ दी गयी. निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधगोपाली में साबिर बिंद पिता महंगू बिंद के द्वारा मदगोपाली ग्राम के जंगल में झोपड़ी एवं करकट के मकान में कुल 20 छोटे ड्रम एवं पांच बड़े ड्रम में कुल 580 किलो जावा महुआ बरामद किया गया. इसे जब्त कर नष्ट किया गया. साथ ही महुआ शराब भट्ठी को भी नष्ट कर दिया गया. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारलालो में करीब 180 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया.
हरलाडीह ओपी क्षेत्र भी पहुंची पुलिस की टीम
हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत झलवाडीह में करीब 80 किलो जावा महुआ एवं 10 लीटर महुआ शराब नष्ट किया गया. डुमरी थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला में करीब 200 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि अवैध महुआ शराब हो या फिर अन्य कोई अवैध धंधा हो, अनुमंडल क्षेत्र में चलने नहीं दिया जायेगा. ज्ञातव्य हो कि बेलदारी टोला, केंदुआडीह, करिहारी जमुनिया नदी, पिंडीटांड़ जामतारा आदि विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई appeared first on Naya Vichar.