प्रखंड की मेदनीसारे पंचायत के खभाटांड़ स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को आदिवासी चेंबर ऑफ कामर्स की बैठक हुई. बैठक में आदिवासी समाज के युवकों को प्रशासनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि के रुप में आदिवासी चेंबर आफ कामर्स के फाउंडर करुणा करण मुर्मू ने कहा कि प्रशासनी योजना के बैंकों से विभिन्न प्रकार का लोन मुहैया प्रशासन करवाती है. सभी युवक बैंकों से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू करें. कहा कि जानकारी के अभाव में आदिवासी समाज के युवक योजना का लाभ सही तरीके से नहीं ले पाते हैं. चेंबर ऑफ कामर्स के प्रखंड अध्यक्ष रामजीत मुर्मू ने कहा कि तीन ट्रेड में बिजनेस किया जा सकता है. इसमें मैन्यूफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विस शामिल हैं. मेदनीसारे पंचायत के मुखिया दशरथ किस्कू ने भी उपस्थित युवकों को जागरूक किया. मौके पर संरक्षक देवीश्वर सोरेन, रामकुमार मुर्मू, सुरेश कुमार मुर्मू, नंद किशोर किस्कू, कृष्ण हेंब्रम, श्याम लाल मुर्मू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :आदिवासी चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में कई निर्णय appeared first on Naya Vichar.