पीरटांड़ प्रखंड की चिरकी पंचायत के पथलघटिया बजरंग बली स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर दो माह का अनाज नहीं देने का आरोप लगा है. इसको लेकर कार्डधारकों ने गुरुवार को दुकान का घेराव किया. लगभग एक घंटे तक काफी संख्या लाभुक एक साथ दुकान में पहुंच गये और अनाज की मांग करने लगे. धीरे-धीरे काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गये. इस दौरान हो-हल्का भी हुआ. इसके बाद समूह की सचिव गीता देवी ने लाभुकों को साफ शब्दों में कहा कि विभाग की ओर से उन्हें वितरण के लिए अनाज मिला ही नहीं है, तो वह वितरण कहां से करेगी. तब लोग शांत हुए और अपने घर जाकर प्रखंड मुख्यालय में शिकायत करने का निर्णय लिया गया. भोला मुर्मू, रूपलाल मुर्मू, रामू मुर्मू, बबलू मुर्मू, एटोमुनि किस्कू, बुधन सोरेन आदि ने बताया कि पहले उनलोगों को मांझीडीह में अनाज मिलता था, पर दुकानदार के निधन के बाद इस दुकान से मिलने लगा. कुछ दिन ठीकठाक वितरण हुआ, लेकिन इस बार जून माह में तीन माह का अनाज मिलना था. जुलाई और अगस्त माह का अनाज उन्हें नहीं मिला है.
क्या कहतीं हैं समूह की सचिव
जन वितरण प्रणाली के संचालक समूह की सचिव गीता देवी ने कहा कि उन्हें राशन वितरण के लिए नहीं मिला है. कहा कि दूसरी दुकान को यहां टैग करने के बाद यह समस्या हुई है. महीनों से जिला कार्यालय का चक्कर लगा रही हूं, लेकिन कोई उपाय नहीं हो रहा है.
एमओ ने कहा
एमओ अमित कुमार ने बताया कि बजरंगबली स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली की दुकान में मांझीडीह के एक अन्य पीडीएस दुकान के कार्डधारकों को टैग किया गया है. बजरंगबली स्वयं सहायता समूह ने अपनी मशीन से राशन बांटने की जगह दूसरी दुकानदार की मशीन से वितरण कर दिया, इसलिए समस्या हुई है. मामले को लेकर जिले को पत्राचार किया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :कार्डधारियों ने किया पीडीएस दुकान का घेराव appeared first on Naya Vichar.