बगोदर वन क्षेत्र के जीरामो जंगल में रविवार की सुबह में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जानकारी मिलते ही भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य पवन महतो के नेतृत्व में आठ-दस नौजवान जंगल पहुंचे और आद पर काबू पाया. वन विभाग को सूचना नहीं दी गयी थी. बता दें कि एक सप्ताह से बगोदर वन प्रक्षेत्र के अगल-अलग हिस्से में महुआ चुनने के लिए जंगल में आग लगा दी जा रही है. पिछले दिनों ही अडवारा पहाड़ में आग लगा दी गयी थी. रविवारको जिरामो पहाड़ पर आधा किमी की परिधि में आग फैल गयी थी. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने सहयोग किया. पवन महतो ने कहा कि वन विभाग इस तरह आगजनी की घटना पर ध्यान दे, ताकि पशु-पक्षी और अन्य बेशकीमती व औषधीय पौधों को बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :जिरामो पहाड़ के जंगल में लगी आग, युवकों ने बुझायी appeared first on Naya Vichar.