जिले की तीन प्रशासनी शराब दुकानों के पूर्व प्रभारियों और एक सहायक के खिलाफ 13 लाख 29 हजार 920 रुपये की प्रशासनी बिक्री गबन का मामला सामने आया है. इसको लेकर जेएमडी सर्विस प्रालि ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह मामला कंपोजिट शराब दुकान गादी श्रीरामपुर, बदडीहा और विदेशी शराब दुकान उसरी पुल से जुड़ा है. यहां पदस्थापित कर्मचारियों ने प्रशासनी राजस्व की राशि को बैंक में जमा करने के बजाय अपने निजी यूपीआई अकाउंट में जाल दिया. गादी श्रीरामपुर की दुकान में पूर्व प्रभारी विक्रम कुमार वर्मा पर 508649 की राशि गबन करने का आरोप है. ऑडिट में खुलासा हुआ कि उन्होंने पीओएस मशीन के बजाये अपने मोबाइल नंबरों से भुगतान लिया. बदडीहा स्थित दुकान के पूर्व प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने भी पीओएस के बजाे अपने मोबाइल पर भुगतान लिया. जांच में 182035 की राशि का गबन सामने आयी. विदेशी शराब दुकान उसरी पुल के पूर्व प्रभारी आलोक कुमार और सहायक राहुल कुमार ने मिलकर 661236 की बिक्री राशि का गबन किया. दोनों ने ग्राहकों से व्यक्तिगत यूपीआई नंबर पर पैसे लेकर प्रशासनी खजाने में जमा नहीं किया. जेएमडी सर्विस प्रालि के गिरिडीह समन्वयक राहुल कुमार के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :तीन शराब दुकानों से 13 लाख का गबन, चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज appeared first on Naya Vichar.