जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ताराजोरी पंचायत के गहिरजोर निवासी राधे मुर्मू के खिलाफ कांड सं 335/19 तथा गोलगो पंचायत के रंगामाटी निवासी रूपलाल हांसदा के खिलाफ कांड सं. 292/11 के तहत मामला दर्ज किया गया था. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. न्यायालय से दोनों की गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया था. न्यायालय से मिले निर्देश के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर शनिवार की सुबह दोनों को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. आवश्यक औपचारिकता के बाद दोनों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :दो फरार वारंटी भेजे गये गिरिडीह जेल appeared first on Naya Vichar.