दोनों को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक गोलगो पंचायत के मेहाबांक निवासी पंकज राय को जेल और किशोरी को मेडिकल जांच व बयान के लिए गिरिडीह भेज दिया. बताया जाता है कि हरिला पंचायत के एक गांव की नाबालिग मंगलवार की रात खाना खाकर अपने दादी के साथ सोयी हुई थी. बुधवार की सुबह जब दादी की नींद खुली, तो पोती गायब मिली. इस संबंध में नाबालिग के पिता ने बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने मेहाबांक निवासी पंकज राय से नाबालिग पुत्री से पूर्व से बातचीत होने की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस दोनों की बरामगदी में जुटी थी.
पुलिस के दबाव में इधर-उधर भाग रहे थे दोनों
इधर, पुलिस के दबाव को देखते हुए दोनों भागते फिर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात पुलिस ने दोनों को बेंगाबाद चौक बरामद कर लिया. नाबालिग के सकुशल बरामद होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है. नाबालिग की मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :नाबालिग को लेकर भागने वाला युवक धराया, भेजा गया जेल appeared first on Naya Vichar.