एकल अभियान के राष्ट्रीय सचिव पहुंचे देवरी
गिरिडीह के खंडोली व बरवाडीह में संचालित हैं ग्राम उत्थान संसाधन केंद्रएकल विद्यालय अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख ललन शर्मा रविवार को देवरी के गादीधाम स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचे. उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से देश के सर्वांगीण विकास के लिए 1988 से पंचमुखी शिक्षा से लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का शुरुआत झारखंड के सुदूरवर्ती गांवों से हुआ था. आज पूरे देश में एक लाख दो हजार गांवों में सफल रूप से संचालित है. कहा कि देश जब से गुलाम बना था, तब से यहां की संस्कृति व शिक्षा पद्धति को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया था. शिक्षा व स्वावलंबन के अभाव में युवाओं का गांव से पलायन हो रहा है.
देश की मूल संस्कृति लाने का प्रयास
श्री शर्मा ने कहा कि श्री हरि सत्संग व एकल विद्यालय अभियान के माध्यम से देश के सभी प्रांतों के साढ़े चार लाख गांवों में यह कार्यक्रम चला कर यहां की मूल संस्कृति को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है. गिरिडीह के खंडोली व बरवाडीह में ग्राम उत्थान संसाधन केंद्र संचालित है, जहां युवाओं को कंप्यूटर, सिलाई, जैविक खाद का प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है. कहा कि रसायनिक विधि से कृषि कार्य होने से जमीन की उर्वरता समाप्त होती जा रही है. साथ ही तालाब, पोखर, कुआं आदि का जलस्रोत नीचे जा रहा है. किसानों को गौ पालन कर जैविक विधि से खेती करने से ही जमीन की उर्वरा शक्ति वापस आ सकेगी एवं भूमिगत जलस्रोत का स्तर नीचे जाने से रुक सकेगा. उन्होंने गाय, बैल का पालन कर जैविक खेती के लिए लोगों को प्रेरित किया. मौके पर जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा, शालीग्राम दास, मदन मोहन दास, कामेश्वरी राय, अजीत राय, सच्चिदानंद तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :पंचमुखी शिक्षा से लोगों को जोड़ने का अभियान : ललन शर्मा appeared first on Naya Vichar.