पिछले गुरुवार की रात हुई चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात, नगदी और कीमती सामान पर हाथ साफ किया था. चोरी की घटना के समय अधिकांश लोग अपने पैतृक गांवों में दुर्गा पूजा मनाने गये हुये थे. सिरसिया ब्लॉक के पीछे रिटायर्ड प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिन्हा के घर से लगभग 18 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हुई थी. वहीं, शीतलपुर में मनोज कुमार सिन्हा और रोशन कुमार सिन्हा के घरों से चार से पांच लाख रुपये की संपत्ति चोर ले गये. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :पूजा के दौरान हुई चोरी मामले में केस, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.