होली के रंग में रंगने लगे गिरिडीह को लोग. जिले में जगह-जगह हुआ होली मिलन समारोह
बरनवाल सेवा समिति के होली मिलन समारोह में गूंजे पारंपरिक गीत
बरनवाल सेवा समिति ने बरनवाल सेवा सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री इंद्रजीत लाल व अध्यक्ष सुबोध कुमार बरनवाल, बरनवाल स्त्री समिति की अध्यक्ष ललिता बरनवाल आदि ने किया. समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने कहा कि समिति प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का आयोजन करती है, ताकि समाज में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. फगुआ के पारंपरिक गीतों पर सभी थिरकते नजर आये. सफल बनाने में संजय बरनवाल, विनय बरनवाल, राकेश रंजन, बीरेंद्र बरनवाल, आयुष कुमार, शंकर बरनवाल, अमितेश गौरव आदि सक्रिय रहे.
भाजपा का होली मिलन समारोह आज
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के शास्त्रीनगर आवास पर 10 मार्च को होली मिलन समारोह होगा. श्री साव ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह होंगे. इनके अलावा पार्टी के जिला व मंडल स्तरीय कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :फगुआ गीतों पर झूमे स्त्री-पुरुष, खूब मचा धमाल appeared first on Naya Vichar.