बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के मौके पर भी बिजली की लचर व्यवस्था से लोगों में आक्रोश है. शुक्रवार दोपहर में हुई बारिश के बाद गुल हुई बिजली शनिवार को पांच बजे तक नदारद थी. उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी गयी. स्थानीय बिजली कर्मी मरम्मत में जपटे रहे, 24 घंटे के बाद बगोदर में बिजली आयी. लेकिन इसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहा. बता दें कि बिजली बाधित रहने से त्योहारों में नित दिन चलने वाला वाटर सप्लाई भी बाधित रहा. लोगों का कहना है कि पर्व त्योहारों में भी बिजली की अनियमित आपूर्ति से काफी परेशानी होती है. इस बाबत विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि 33 हजार लाइन में फॉल्ट था जिसे सुधार कर लिया गया है. पूजा में नियमित बिजली आपूर्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih news: बगोदर में 24 गुल रही बिजली, उपभोक्ता व श्रद्धालु रहे परेशान appeared first on Naya Vichar.