पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध रविवार देर शाम को भाकपा माले ने कैंडल मार्च निकाला. नेतृत्व पार्टी के प्रखंड सचिव मनौवर हसन बंटी कर रहे थे. जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि जुमला नहीं जवाब चाहिए. घटना कश्मीर में होती है और प्रधानमंत्री बिहार जाकर चुनावी सभा को संबोधित करते हैं. घटना काे पांच दिन बीत गये, लेकिन पीएमओ की तरफ से कोई ठोस ऐलान नहीं हुआ है. भाकपा माले मांग करती है कि आतंकवादियों पर शीघ्र कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो. मार्च में इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष असगर अली, रंजीत यादव, मोहम्मद राजा, अभिमन्यु राम, अरुण विद्यार्थी, रिओ महतो, लखन हंसदा, जाकिर हुसैन, एनुअल अंसारी, रजाक अंसारी, शाहनवाज हुसैन आदि शामिल थे.
आतंकी हमले का विरोध
आतंकी हमले के विरोध में व्यावसायिक संघ सरिया की ओर से रविवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च विवेकानंद मोड़ से प्रारंभ होकर पूरे सरिया बाजार, स्टेशन रोड होते हुए झंडा चौक पहुंचा. वहां यह एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. कार्यक्रम का नेतृत्व व्यावसायिक संघ के सरिया नगर अध्यक्ष संजय मोदी ने किया तथा संचालन हरिहर मंडल ने किया. इस मौके पर राजू मंडल, धर्मपाल महतो, सत्यनारायण मंडल, परमेश्वर मोदी, मनीष कुमार मोदी, गोपाल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अर्जुन मंडल, देव कुमार मोदी, अंबर जैन, विनोद साव, अजीत मोदी, रिंकू मोदी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :भाकपा माले ने कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि appeared first on Naya Vichar.