हाथियों के उत्पात से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक 25 हाथियों का झुंड बगोदर इलाके में आ घुसे हैं, जो मुंडरो इलाके में पिछले तीन दिनों से डेरा डाले हुये हैं. हाथियों का झुंड ने शनिवार की रात बिहारो गांव में भेखलाल पंडित की चहारदीवारी तोड़ दी. वहीं, पेमा पंडित, अशोक मंडल की धान की फसल को रौंद दिया. हाथियों का झुंड का बगोदर इलाके में चहलकदमी करने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी. हाथियों के झुंड का बिहारो गांव घुसने की सूचना पर ग्रामीण सचेत होते हुए भगाने में जुट गये.
वन विभाग को दी गयी सूचना
इधर, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने हाथियों के गांव में घुसने की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग गांव में सायरन बजाकर हाथियों को भगाने में प्रयास किया. बता दें कि 25 हाथियों का झुंड मुंडरो इलाके में तीन दिन पहले हजारीबाग क्षेत्र से होकर पहुंचा है. किसानों ने वन विभाग को हाथियों को भगाने की मांग की है, ताकि उन्हे राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :हाथियों ने फसलें रौंदी व चहारदीवारी तोड़ी appeared first on Naya Vichar.