Gold Mines In Jharkhand: रांची-झारखंड में सोने की खदान खोजी जा रही है. झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड(जेइएमसीएल) खूंटी जिले के उलीहुरांग में सोने की खदान खोज रही है. यहां सोने की खदान की संभावना है. दो-तीन महीने में खोज कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद सोने की खदान (Gold Mines In Jharkhand) का ब्लॉक तैयार किया जाएगा और प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. फिर इस खदान से सोना निकालने के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पढ़िए सुनील चौधरी की रिपोर्ट.
झारखंड के इन जिलों में चल रहा है खोज कार्य
झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेइएमसीएल) फिलहाल 15 परियोजनाओं पर काम कर रही है. इनमें लोहरदगा जिले के हरहरा, कालहारी, खमार, पुलुंग और रुदनी में बॉक्साइट ब्लॉक की खोज की जा रही है. कोडरमा जिले के दुधाकोला में लिथियम और रेयर मेटल की खोज की जा रही है. गढ़वा जिले के धुरकी में लाइमस्टोन ब्लॉक, पूर्वी सिंहभूम जिले में बेनगरिया काइनाइट ब्लॉक, साहिबगंज और लोहरदगा में चाईना क्ले और सरायकेला और गुमला में स्टोन ब्लॉक का खोज कार्य चल रहा है.
झारखंड में यहां भी खोजी जा रही है सोने की खदान
झारखंड के खूंटी, सरायकेला और रांची जिले के अन्य इलाकों जैसे पोंडेपाई, बरोदाटोली और हुरुंरगाडीह में भी सोने की खदान (Gold Mines In Jharkhand) खोजी जा रही है. इन जगहों पर भी जेइएमसीएल ने स्थल जांच कर ली है. सैंपल की जांच की जा रही है. इससे इसकी पुष्टि होगी कि यहां कितना सोना है? रांची जिले के अनगड़ा में रेयर मेटल ब्लॉक की खोज का काम चल रहा है.
सोना समेत अन्य खनिजों की हो रही खोज-आकांक्षा रंजन
जेइएमसीएल एमडी आकांक्षा रंजन ने बताया कि सोना समेत अन्य खनिजों की खोज की जा रही है. खोज कार्य पूरा होने के बाद प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन प्रशासन के मंत्री रामदास सोरेन की बड़ी घोषणा, प्रशासनी शिक्षकों की होगी बंपर बहाली
ये भी पढ़ें: Weather Alert: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश और ओलावृष्टि के साथ चलेंगी तेज हवाएं, IMD का ऑरेंज अलर्ट
The post Gold Mines In Jharkhand: रत्नगर्भा झारखंड में है सोने का भंडार, हेमंत सोरेन प्रशासन कहां-कहां करा रही है खदान की खोज? appeared first on Naya Vichar.