Gold Rate In Bihar: सोना लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. पटना में तीन महीने में सोने (24 कैरेट) के दाम 14912 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गये हैं. एक जनवरी को सोना 78,715 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो चार अप्रैल को 93,627 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, 24 घंटे में सोने के दाम 1643, तो चांदी के दाम में चार हजार रुपये कमी हुई है.
कम वजन के जेवर खरीद रहे ग्राहक
लगन शुरू होने से पहले सोने-चांदी के भाव बढ़ने से ग्राहक हल्के वजन की ज्वेलरी खरीद रहे हैं. कारोबारियो का कहना है कि सोने के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों का बजट नही बढ़ा है. उतने ही पैसे में कम वजन के जेवर को प्राथमिकता दे रहे हैं.
ALSO READ: Lalu Yadav: लालू यादव ICU से बाहर आए, राजद सुप्रीमो को अभी दिल्ली एम्स से नहीं मिलेगी छुट्टी
ट्रंप की नयी टैरिफ पॉलिसी का असर
वही, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद ने बताया कि ईरान-अमेरिका और इजराइल-हमास में तनातनी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नयी टैरिफ पॉलिसी के कारण लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. विनोद कहते हैं कि अधिकतर शेयर कारोबारी ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते सोने में निवेश कर रहे हैं, जिससे मांग अधिक होने की वजह से दाम बढ़ गये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में सोने के करीब 18 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है.
लगन से पहले सोने का रेट हाई
नवरत्न ज्वेलर्स के निदेशक व आभूषण कारोबारी धीरज कुमार ने बताया कि निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है. घरेलू स्तर पर शादी- ब्याह के सीजन की वजह से सोने की मांग बनी है. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से लगन शुरू हो जायेगी. खरीदारी शुरू हो चुकी है.
अंगूठी और चेन के ऑर्डर आ रहे
धीरज कहते हैं कि सोने के भाव बढ़ने से बाजार में एक ग्राम की अंगूठी और टॉप्स के ऑर्डर ग्राहक दे रहे हैं, जिसकी कीमत नौ हजार रुपये तक है. वहीं, तीन ग्राम की चेन 27 से 30 हजार रुपये में मिल रही है. हालांकि, कुछ ग्राहक चार से पांच ग्राम की ज्वेलरी अधिक पसंद कर रहे हैं.
The post Gold Rate: ट्रंप की नयी टैरिफ पॉलिसी से बिहार में महंगा हो गया सोना, लगन से पहले चढ़ा रेट जानिए… appeared first on Naya Vichar.