Jamshedpur Flyover: जमशेदपुर-निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर की डिजाइन में महत्वपूर्ण परिवर्तन पर सहमति बन गयी है. अब मानगो चौक से पायल सिनेमा तक फ्लाईओवर का हिस्सा टू लेन बनाया जाएगा. इस बदलाव से स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों की समस्याएं दूर होंगी और यातायात अधिक सहज होगा. विधायक सरयू राय, फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के बीच शुक्रवार रात हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के बाद शनिवार सुबह क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया. साकची गांधीघाट से सुवर्णरेखा बर्निंग घाट और टिमकन गोल चक्कर पर फ्लाईओवर बनेगा. इससे जाम से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
सड़क किनारे वन विभाग की भूमि लेने का प्रस्ताव
मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव अहमदाबाद से विशेष रूप से पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व की डिजाइन की समीक्षा कर नये प्रस्ताव पर सहमति दी. पहले फ्लाईओवर का मानगो चौक से पायल सिनेमा तक का भाग एकतरफा (वन लेन) था, जिससे केवल साकची से पायल सिनेमा की ओर यातायात उतरता. अब निर्णय लिया गया है कि इसे दोतरफा (टू लेन) बनाया जाएगा ताकि यातायात दोनों दिशाओं में संचालित हो सके. इसके लिए सड़क किनारे वन विभाग की भूमि लेने का प्रस्ताव रखा गया है.
पायल सिनेमा के पास बनाया जाएगा गोलचक्कर
पायल सिनेमा के पास फ्लाईओवर समाप्त होने के स्थान पर गोलचक्कर बनाया जायेगा ताकि यूटर्न की सुविधा मिल सके. फ्लाईओवर की दोनों ओर सर्विस रोड भी बनेंगी और पुल के नीचे का भाग वाहन पार्किंग के लिए उपयोग में लाया जाएगा. स्थानीय व्यवसायियों और निवासियों के सुझावों के आधार पर यह परिवर्तन किया गया है. उनकी मांगें स्वीकार किए जाने के बाद दो दिन से रुका हुआ फ्लाईओवर पाइलिंग का काम फिर से शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है.
टिमकन गोलचक्कर के ऊपर बनेगा नया फ्लाईओवर
विधायक सरयू राय ने बताया कि मानगो चौक से पायल सिनेमा के बीच फ्लाईओवर का टू लेन निर्माण और नया प्रस्तावित फ्लाईओवर दोनों मिलकर क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या का स्थायी समाधान करेंगे. उन्होंने फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के अधिकारियों के साथ हाथी घोड़ा मंदिर, साकची से भुइयांडीह श्मशान घाट तक क्षेत्र का दौरा कर नया प्रस्ताव भी दिया. टिमकन गोलचक्कर के ऊपर से एक नया फ्लाईओवर बनाने पर सहमति बनी, जिससे भारी वाहनों को टाटा स्टील फैक्ट्री में प्रवेश व निकास का वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और मानगो पुल पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी. मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए तत्काल सर्वे एवं डिजाइन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के चतरा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, एक ही परिवार के 3 की मौत, 6 घायल
The post Good News: जमशेदपुर में साकची गांधीघाट से सुवर्णरेखा बर्निंग घाट और टिमकन गोल चक्कर पर बनेगा फ्लाईओवर appeared first on Naya Vichar.