Good News for Dhanbad| धनबाद के लिए खुशसमाचारी है. जिले के एक प्रसिद्ध इलाके को इंडस्ट्रियल हब बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसका लाभ यहां के हजारों लोगों को मिलेगा. इंडस्ट्रियल हब बन जाने के बाद हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने इस संबंध में अंचल अधिकारी के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है. अरूप चटर्जी ने गलफरबाड़ी क्षेत्र को इंडस्ट्रियल हब बनाने की योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी शूरू कर दी है.
गलफरबाड़ी को औद्योगिक क्षेत्र बनाने का हो चुका है शुरुआती सर्वे
विधायक ने कहा है कि गलफरबाड़ी क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए शुरुआती सर्वे पूरा हो चुका है. उन्होंने एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी से मुलाकात की और और कहा कि गलफरबाड़ी क्षेत्र की जमीन का मूल्याकंन करके उसकी सूची जल्द से जल्द सौंपें.
इंडस्ट्रियल हब के मुद्दे पर गंभीर हैं अरूप चटर्जी
विधायक अरूप चटर्जी ने कहा है कि सर्वेक्षण और जमीन के मूल्यांकन की सूची मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जियाडा) को जमीन का पूरा विवरण भेजा जायेगा. इसके बाद इंडस्ट्रीयल हब बनाने की पहल की जायेगी. विधायक ने कहा कि इंडस्ट्रियल हब के मुद्दे पर वह काफी गंभीर हैं.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
निरसा के हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
विधायक ने कहा कि गलफरबाड़ी के इंडस्ट्रियल हब बनने से निरसा क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होगा. इससे पलायन भी रुकेगा और युवाओं को रोजगार मिलने से क्षेत्र में खुशहाली भी आयेगी. विधायक ने कहा कि झारखंड में निरसा विधानसभा क्षेत्र विकास का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा.
इसे भी पढ़ें
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद प्रयाग मांझी ने पारसनाथ में संभाली थी नक्सलवाद की कमान
हेमंत सोरेन ने बार्सिलोना में पुराने खदानों के वैज्ञानिक और शैक्षणिक उपयोग के बारे में जाना, आज जायेंगे स्पेन
The post Good News: धनबाद का यह इलाका बनेगा विकास का सबसे बड़ा केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार appeared first on Naya Vichar.