Good News: बिहार के सैकड़ों खिलाड़ियों का इंतजार आज खत्म हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देते हुए राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी-सह-स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक स्पोर्ट्स सुविधाओं का लोकार्पण कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार के इस पहल से खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. इस खास मौके पर सीएम नीतीश के अलावा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
खिलाड़ियों पर परफॉर्मेंस होगी उम्दा
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से उठाया गया यह कदम ऐतिहासिक माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि, यह परियोजना बिहार के स्पोर्ट्स के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा. वहीं, राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. जानकारी के मुताबिक, आज का समारोह बेहद खास होने वाला है और इसमें बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, इंडोर हॉल संख्या-2, हॉकी प्रैक्टिस टर्फ के साथ-साथ कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया जाएगा. खास बात यह भी है कि, इन सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है. जिससे प्रशिक्षण में काफी काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी.
The post Good News: बिहार में बनेंगे अब उम्दा खिलाड़ी, राजगीर में नीतीश कुमार ने किया स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन appeared first on Naya Vichar.