Bihar Best College: बिहार में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए कुछ कॉलेज ऐसे हैं जो प्लेसमेंट के मामले में पूरे देश में नाम कमाए हुए हैं. अगर आप BTech CSE में दाखिला लेना चाहते हैं और भविष्य में Google, Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब पाना चाहते हैं, तो ये कॉलेज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
Bihar Best College: IIT Patna
IIT Patna अपने छात्रों के लिए टॉप लेवल प्लेसमेंट ऑफर करता है. यहां का हाईएस्ट पैकेज 1 करोड़ से भी ज्यादा है. बड़े-बड़े कंपनी जैसे Google, Amazon, Jaguar Land Rover Technology और Flipkart यहां प्लेसमेंट के लिए आती हैं. इसके अलावा, इंटर्नशिप के लिए Google, Samsung और Discovery जैसी कंपनियां भी यहां आती हैं. IIT Patna में दाखिला लेने के लिए JEE Main और JEE Advanced क्वालिफाई करना जरूरी है.
NIT Patna
NIT Patna का कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट भी प्लेसमेंट के लिए बहुत फेमस है. यहां का सबसे हाई पैकेज 50 लाख प्रति साल तक जाता है. टॉप टेक कंपनी जैसे Google, Microsoft, JP Morgan और HP यहां के छात्रों को हायर करती हैं. NIT Patna में दाखिला लेने के लिए JEE Main क्वालिफाई करना और JoSAA या CSAB काउंसलिंग में भाग लेना जरूरी है.
IIIT Bhagalpur में शानदार प्लेसमेंट
IIIT Bhagalpur CSE में एडमिशन के लिए 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होना जरूरी है और JEE Main क्वालिफाई करना होगा. यहां का हाईएस्ट पैकेज 83 लाख प्रति साल तक है. टॉप कंपनियों में Amazon, Microsoft, Synopsys, Grow और National Instrument शामिल हैं. सीट अलॉटमेंट JoSAA या CSAB काउंसलिंग के जरिए होती है.
IIIT Bhagalpur Campus Placement Statistics PDF
BIT Patna में Google का प्लेसमेंट
BIT Patna का BTech CSE प्रोग्राम भी बहुत पॉपुलर है. यहां का सबसे हाई पैकेज 34.44 लाख रुपये 2024 में मिला है. छात्रों का चयन JEE Main रैंक के आधार पर काउंसलिंग के जरिए होता है. Google, Amazon, Jio, CGI और HDFC Bank जैसी बड़ी कंपनियां यहां के छात्रों को हायर करती हैं.
MIT Muzaffarpur में लें एडमिशन
MIT Muzaffarpur भी बिहार के उन कॉलेजों में शामिल है जहां CSE छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट मिलता है. यहां के छात्रों को टॉप टेक कंपनियों में जॉब के मौके मिलते हैं. एडमिशन प्रक्रिया और प्लेसमेंट कंपनियों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक की जा सकती है.
हालांकि, बिहार में बहुत से ऐसे भी कॉलेज हैं जहां टॉप लेवल की कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं. इनमें बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जैसे कॉलेज का नाम भी शामिल है.
रिपोर्ट: राज नंदिनी मिश्रा
यह भी पढ़ें: IIT को टक्कर देता है ये कॉलेज, CS और इस ब्रांच को मिला लाखों का प्लेसमेंट
The post Google Microsoft में प्लेसमेंट देते हैं बिहार के ये कॉलेज, BTech CSE के लिए बेस्ट, देखें लिस्ट appeared first on Naya Vichar.