Gopalganj Blast: पटना. बिहार के गोपालगंज में स्कूटी में ब्लास्ट से बाप और बेटी झुलस गए हैं. दोनों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में दो झोपड़ियां भी जल गईं. स्कूटी में ब्लास्ट के बाद हाईवेपर जाम लग गया. बताया जा रहा है कि स्कूटी की डिक्की में बारूद रखा हुआ था. ब्लास्ट से स्कूटी के चिथड़े उड़ गए. फायर ब्रिगेड की मदद से स्कूटी और घरों मेंआग पर काबू पाया जा सका है. घटना थावे थान के वृन्दावन के पास एनएच 531 की है.
डिक्की में बारूद होने का संदेह
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिचालन ठप होने के सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गई. घायलों की पहचान मीरगंज सब्जी मंडी निवासी मिथुन विश्वनाथ और उनकी डेढ़ साल की बेटी के रूप में की गयी है. दोनों स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे. रास्ते में डिक्की रखे बारूद में विस्फोट हो गया. स्कूटी में आग लग गई. ब्लास्ट से उड़ी चिंगारी आस पास को दो घरों पर पड़ गई, जो जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने सड़क पर तड़प रहे बाप और बेटी को गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर
The post Gopalganj Blast: बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा, स्कूटी में ब्लास्ट से बाप और बेटी झुलसे appeared first on Naya Vichar.