गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में पिकअप वाहन पर सवार चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायलों में रवि कुमार रवींद्र शर्मा, बलीराम कुमार और सतीश कुमार सहित एक अन्य मजदूर शामिल हैं. वे सभी डायट भवन की पेंटिंग के काम के लिए बेतिया जा रहे थे. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस ने हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और पिकअप को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ हो सकता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
स्त्री की हत्या में तीन आरोपित गिरफ्तार, चाकू बरामद
गोपालगंज.
जादोपुर थाने की पुलिस ने नवादा गम्हरिया गांव में मंगलवार की शाम हुई स्त्री की चाकू मारकर हत्या के मामले में तीन आरोपिजों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में नवादा गम्हरिया गांव के रहनेवाले शैलेंद्र कुमार यादव उर्फ चौहान, गुड्डू यादव और रामेश्वर यादव शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी चल रही है.
मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
सासामुसा.
विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनियां गांव में हुई मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि छापेमारी करके खेम मटिहनियां गांव से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के खेम मटिहनियां के कामेश्वर राम व जितेंद्र राम हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gopalganj News : ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर में चार मजदूर घायल appeared first on Naya Vichar.