भोरे (गोपालगंज). हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज बिहार की धरती से उठेगी. बिहार की धरती ज्ञान की भूमि है. अगर बिहार आने से हमें रोका, तो हम यहीं पर अपना मठ बनायेंगे. यहां हम अपने बिहार के ”पागलों” से मिलने आये हैं. ये धरती वीरों की धरती है. हमारी पहली आवाज हिंदू राष्ट्र के लिए उठेगी, तो वह बिहार से उठेगी. ये बातें गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा की शुरुआत करते हुए बागेश्वर धाम से आये पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहीं.
हम किसी पार्टी के समर्थक नहीं
उन्होंने कहा कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का है. हिंदुओं का है. उन्होंने कहा कि बिहार हमारा है और बिहार के हैं. हम किसी पार्टी के समर्थक नहीं हैं. हम इस देश के हिंदुओं को जगाने की लिए आये हैं. बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि किसी भी देश से मुसलमानों को निकाला जायेगा, तो 65 देश एक साथ खड़े हो जायेंगे. इसाइयों को निकाल दिया जायेगा, तो 95 देश खड़े हो जायेंगे. हम तो हिंदुओं को एक करने के लिये आये हैं. जब तक शरीर में प्राण है, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पांच दिन तक हम यहीं कथा करेंगे. हमारे आने से पहले कुछ टुच्चे लोग बयानबाजी कर रहे थे. उन्हें आग लगी थी, हम बता दें कि छेड़ोगे, तो हम छोड़ेंगे नहीं. यहीं आठ को दिव्य दरबार भी लगायेंगे. बिहार किसी के बाप का नहीं है. मेरे बिहार आने पर बहुत लोगों के पेट दर्द हो रहा है. इससे पूर्व पद्यश्री डॉ शांति राय ने आरती कर कथा का शुभारंभ कराया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gopalganj News : बिहार ज्ञान की भूमि है, यहीं से उठेगी हिंदू राष्ट्र की आवाज : पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री appeared first on Naya Vichar.