बरौली. प्रखंड की रामपुर पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और इस मतदान में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग जमकर किया. पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए बनाये गये दोनों बूथों पर मतदाताओं की कतार अहले सुबह से लग कर वोटिंग करती रही.
1370 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया
गौरतलब है कि प्रखंड के रामपुर पैक्स का मतदान 26 नवंबर को अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सका था और इसे स्थगित कर दिया गया था. पुन: इस मतदान के लिए 17 फरवरी को समय निश्चित किया गया और तब पैक्स के 1370 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग भरपूर तरीके से किया. सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग में वोट करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा और मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी कतारें लग गयीं. करीब 11 बजे तक लंबी-लंबी कतारें रहीं. वहीं 11 बजे के बाद भीड़ कम होनी शुरू हो गयी. मतदान के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार तथा पुलिस बल दोनो बूथों पर निगाह बनाये रहे तथा मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शाम साढे चार बजे जब मतदान समाप्त हुआ तो मतों का कुल प्रतिशत 64.3 रहा.
देर रात तक घाेषित होगा चुनाव परिणाम
चुनाव समाप्त होने के बाद दोनों बूथों के बक्सों को प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया, जहां से मतों की गिनती के लिए सुरक्षा के बीच मतपेटिकाओं को प्रखंड सभागार भवन में बने मतगणना केंद्र पर ले जाया जायेगा, जहां मतों की गिनती होगी. सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए मतों की गिनती शुरू होगी और अनुमान है कि रात नौ बजे तक अध्यक्ष पद के विजेता की घोषणा कर दी जायेगी. उसके बाद प्रबंध समिति पद के लिए क्रम से अपिव, अनुसूचित जाति तथा अंत में सामान्य वोटों की गणना होगी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि रात 11 बजे तक मतगणना समाप्त हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gopalganj News : रामपुर पैक्स चुनाव में वोटरों ने दिखाया उत्साह, लगी रहीं कतारें, 64.3 प्रतिशत हुई वोटिंग appeared first on Naya Vichar.