हथुआ. गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में पूर्ववर्ती छात्रों को समाज में बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित किया गया. कॉलेज से शिक्षा-दीक्षा लेकर व्यवसाय सहित प्रशासनी तथा गैर प्रशासनी संस्थाओं में बेहतर सेवा देने वाले पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी.
दिये गये अंगवस्त्र और मोमेंटो
इसके बाद प्राचार्य प्रो डाॅ महेश चौधरी ने सम्मानित करने के लिए मंच पर बुलाया. इसमें पूर्व बैंक प्रबंधक प्रेम कुमार सिन्हा, संस्कृत महाविद्यालय की रिटायर्ड शिक्षिका डाॅ नीलम श्रीवास्तव, वर्तमान जीएसटी कमिश्नर समीर परिमल, संध्या स्वीट्स के संचालक शंभू प्रसाद, गोपेश्वर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत प्रो डाॅ विवेकानंद तिवारी, समाजसेवी पृथ्वीनाथ तिवारी, पूर्व मुखिया विंदेश्वरी ठाकुर, रतनचक गांव के रिटायर्ड इंडियन आर्मी सह एमएमसी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट धनंजय राय, समाजसेवी दिवाकर सिंह तथा विदेशों में शिक्षा का अलख जगा रहे डाॅ अनिल प्रसाद, एलआइसी के जयप्रकाश प्रसाद आदि को अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
सम्मानित लोगों ने कॉलेज प्रशासन का जताया आभार
वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय थे. वहीं सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के इस कॉलेज में बहुत वैसे पूर्ववर्ती छात्र हैं, जो शिक्षा लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. वहीं सम्मानित लोगों ने कॉलेज प्रशासन के इस सम्मान को लेकर आभार व्यक्त किया. मंच का संचालन डा संजय कुमार सुमन ने किया. वहीं व्यवस्था में प्रो राजेश्वरी बैठा, डाॅ अमित कुमार सुमन, डाॅ निधि कुमारी, डाॅ संतोष कुमार गुप्ता शिक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gopalganj News : हथुआ कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्रों को समाज में बेहतर कार्य को लेकर किया गया सम्मानित appeared first on Naya Vichar.