Gopalganj News: गोपालगंज जिला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पति छह महीने पहले विदेश नौकरी करने चला गया था. इधर, स्त्री ससुराल से अपने मायके चली गयी और मायके के ही एक युवक के साथ घर से भाग कर दूसरी शादी कर ली. जानकारी होने पर पीड़ित पति विदेश से वापस आया और पत्नी की खोजबीन में लग गया.
ससुराल वालों ने पीटकर भगा दिया
ससुराल जाकर जब पूछताछ की, तो उसके साथ मारपीट की गयी और भगा दिया गया. कई बार पंचायती हुई, लेकिन कुछ नतीजा निकला. बाद में पता चला कि उसकी पत्नी किसी और के साथ घर छोड़ कर चली गयी है और शादी रचा ली है. उचकागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजूर आलम ने गोपालगंज शहर में भी अपना घर बनाया है. वहां पर उनके माता-पिता के अलावा पत्नी रहती थी. इस बीच उनकी विदेश में नौकरी लग गयी, तो पत्नी को अपने मां-पिता के पास छोड़कर विदेश चले गये.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इस बीच कुछ बहाना बनाकर विवाहिता अपने मायके सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गांव में चली गयी. कुछ दिनों बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी मायके से कहीं चली गयी है. उसने खोजबीन करने के लिए अपने घर वालों से बोला. पता नहीं चलने पर खुद विदेश से वापस आया और पता किया तो जानकारी हुई. पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 15 अप्रैल को मौसम का ट्रिपल अटैक, कई जिलों में IMD का रेड अलर्ट, एक साथ कई आपदाओं की चेतावनी
The post Gopalganj News: 6 महीने पहले पति गया विदेश, वापस आया तब तक पत्नी रचा चुकी थी दूसरी शादी appeared first on Naya Vichar.