Gulab Jamun: गुलाब जामुन हिंदुस्तान की सबसे लोकप्रिय मिठाइयों में से एक है. इसे हर त्योहार, शादी, और खास अवसर पर बड़े चाव से बनाया और खाया जाता है. ऐसे में अपने तो बहुत बाजार के गुलाब जामुन खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको घर पर मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन बनाने के बारे में बताने जा रहे है. मिल्क पाउडर से बना गुलाब जामुन बनाना न केवल आसान होता है, बल्कि टेस्ट में भी बहुत लाजवाब होता है. चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान सी रेसिपी, जिसे आप अपने घर पर जरूर ट्राई करें.
मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन बनाने की सामग्री
- मिल्क पाउडर – 1 कप
- मैदा – आधा कप
- सूजी – 2 चम्मच
- बेकिंग पाउडर – आधा चम्मच
- दूध – आवश्यकता अनुसार
- घी – 2 चम्मच
- तेल – तलने के लिए
- चाशनी बनाने के लिए
- चीनी – 2 कप
- पानी – 1 कप
- इलायची पाउडर – आधा चम्मच
- केसर के धागे – 2-4
यह भी पढ़ें: Mango Lassi: गर्मी में राहत का देसी इलाज, घर पर बनाएं ठंडी-मीठी मैंगो लस्सी
मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन बनाने की विधि
- सबसे पहले चाशनी बनान के लिए एक पैन में पानी और चीनी डालकर उबालें, फिर इसमें इलायची पाउडर और केसर डालें. इस 5-7 मिनट तक पकाएं, फिर गैस बंद कर दें.
- इसके बाद गुलाब जामुन का आटा तैयार करें, जिसके लिए मिल्क पाउडर, मैदा, सूजी, बेकिंग पाउडर और घी मिलाकर नरम आटा गूंदें और इसमें थोड़ा दूध डालें.
- अब इस आटे से छोटे-छोटे गोले बनाएं.
- अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, फिर इसमें धीरे-धीरे गुलाब जामुन के गोले डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक तलें.
- इसके बाद तले हुए गुलाब जामुन को गर्म चाशनी में डालकर 2-3 घंटे तक भिगोकर रखें.
- अब तैयार हैं स्वादिष्ट मिल्क पाउडर से बना गुलाब जामुन गुलाब जामुन, इसे आप गरम या ठंडा परोसें.
यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी
The post Gulab Jamun: अब बाजार जाने की जरूरत नहीं, घर पर बनाएं मिल्क पाउडर से टेस्टी गुलाब जामुन appeared first on Naya Vichar.