जंदाहा.
महिसौर थाना के अजीजपुर चांदे चौक के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए समस्तीपुर के एक नर्सिंग हाम में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के के बाद पटना रेफर कर दिया. परिजन उसे पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल महिपुरा गांव निवासी नंदलाल साह बताया गया है. इस मामले में घायल की पत्नी ने महिसौर थाना में लिखित आवेदन देकर दूसरे बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.इस संबंध में नंदलाल साह की पत्नी सुनीता देवी ने गांव के ही युवक अविनाश कुमार के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया है कि बीते सोमवार की शाम जब उसके पति मूसापुर चौक स्थित अपना दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहे थे. इसी दौरान अजीजपुर चांदे चौक के पास विपरीत दिशा से काफी तेजी एवं लापरवाही से बाइक चलाते जा रहे युवक ने पति के बाइक में सामने से धक्का मार दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षतिग्रस्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post hajipur news. दो बाइकों की टक्कर में दुकानदार घायल appeared first on Naya Vichar.