हाजीपुर. हाजीपुर मंडल कारा में शनिवार को एक विचाराधीन बंदी ने अपने सेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से जेल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कैदी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल में कैदी की मौत की सूचना वरीय पदाधिकारियों को मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे.
मृतक बरांटी थाना क्षेत्र के रंदाहा गांव निवासी विशेश्वर राय का 25 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार था. युवक के घर पर मौत की सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर अस्पताल में काफी संख्या में पुलिस जवान की तैनाती कर दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था.
पांच अक्तूबर को अस्पताल से हुआ था फरार
28 सितंबर को बरांटी थाने की पुलिस ने रवि रंजन को पांच लीटर देशी शराब के साथ पकडा था. पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया था. पांच अक्तूबर की देर शाम रवि रंजन की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर इमरजेंसी वार्ड से फरार हो गया था. सदर अस्पताल से कैदी की फरार होने की घटना को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. गुरुवार को पुलिस ने उसे घर के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
बरांटी थाना क्षेत्र से रवि रंजन को पांच लीटर देशी शराब साथ गिरफ्तार किया गया था. न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. सेल में उसने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी है.
सुबोध कुमार , सदर एसडीपीओ-वन B
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post hajipur news. पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार युवक ने मंडल कारा में की आत्महत्या appeared first on Naya Vichar.