राजापाकर. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन बीएमडी महाविद्यालय में शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रविरंजन कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि मानव के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पौधारोपण सर्वोत्तम कार्य है. मानव अपनी जरूरत की वस्तु पौधे से ही प्राप्त करते हैं. पृथ्वी के वातावरण को संतुलित रखने में पौधा काफी उपयोगी होता है. मां के नाम से पेड़ लगाना मां की सबसे बड़ी सेवा है. अधिक से अधिक पौधा लगाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पौधा का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है. बताया गया कि घर में कोई शुभ काम हो उस अवसर पर भी एक पौधा लगाए, जो हमेशा के लिए एक यादगार के रूप में रहेगा. कार्यक्रम में डॉ रवि चंद्रन, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा कुमारी, डॉ अभिरंजन, डॉ अखिलेश कुमार सिंह, डॉ श्वेता राय, डॉ सौरव कुमार, डॉ कुमार संजीव रंजन सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post hajipur news. मानव के स्वास्थ्य के लिए पौधारोपण अति आवश्यक : प्राचार्य appeared first on Naya Vichar.