हाजीपुर. सदर प्रखंड के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मीनापुर राई में कक्षा 9, 10, 11 व 12 के छात्र-छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक संजय कुमार शर्मा ने एफएलएन कीट का वितरण किया. इस दौरान प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिशु हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं. उनकी पढ़ाई में संसाधन बाधक नहीं हो सकता है. विद्यालय शिक्षिका अंजलि पांडे ने बताया कि वर्ग 9 से 10 तक के लिए 487 और वर्ग 11 एवं 12 के लिए 320 एफएलएन किट विभाग ने उपलब्ध कराया है, जिसमें गुरुवार को 230 शिशु के बीच एफएलएन कीट वितरित किया गया हैं. शेष बच्चों के बीच भी किट शीघ्र ही वितरित कर दी जायेगी. किट में एक स्कूल बैग, पेंसिल, इरेजर, कापी, पेंसिल बाक्स, पानी बोतल सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है. विद्यालय प्रधानाध्यापक संजय कुमार शर्मा एवं अंजली पांडे, सुनील कुमार, कासिम खान, आदित्य राज एवं अंशु कुमारी समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post hajipur news. राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एफएएलएन किट का वितरण appeared first on Naya Vichar.