बिदुपुर. बिदुपुर में लोजपा रामविलास की शुक्रवार को हुई बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की वर्तमान स्थिति, प्रशासन द्वारा किये गये बदलाव सहित कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से ही जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोजपा का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा है, ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जरूरत है. इस अवसर पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, प्रधान महासचिव मुकेश पासवान, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान और हरिहर पासवान, जिला उपाध्यक्ष अशोक पंडित, चंदन कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, राजीव कुमार निराला, सोनू कुमार, अवधेश पासवान, मुरारी पासवान सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post hajipur news. लोजपा (आर) की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर की गयी चर्चा appeared first on Naya Vichar.