Hamas Terrorist In Pakistan: पाकिस्तान में पिछले दिनों हमास नेताओं का ग्रैंड वेलकम किया गया. स्वागत में फूलों की बारिश की गई. उन्हें स्कॉट कर समारोह स्थल तक लाया गया. ग्रैंड वेलकम के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
हमास के नेताओं की SUV कार से एंट्री
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (pakistan occupied kashmir) में पिछले दिनों हिंदुस्तान विरोध कार्यक्रम किए गए, जिसमें हमास नेता भी शामिल हुए. उसी कार्यक्रम में हमास नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें SUV कार में बैठाकर स्कॉट करते हुए लाया गया. कार के आगे बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. सबसे आगे घोड़ों पर सवार होकर आतंकी आगे-आगे चलते दिख रहे हैं. इस दौरान हमास के नेताओं के ऊपर फूलों की बारिश की गई.
More visuals from yesterday of Hamas leader at anti India rally in Pakistan occupied Kashmir https://t.co/X3vapMtCKz pic.twitter.com/AXSMIDslk4
— Sidhant Sibal (@sidhant) February 6, 2025
यह भी पढ़ें: ट्रंप के इस कदम से क्यों मिमियाने लगा पाकिस्तान? जानें कारण
कश्मीर में पांव पसारने की कोशिश में हमास के आतंकी
पाक अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में 5 फरवरी को आतंकवादियों ने एक सम्मेलन किया, जिसमें फलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के कई आतंकी शामिल हुए. ऐसी समाचार है कि हमास के आतंकवादियों की मदद से जैश-ए-मोहम्मद फिर से अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है.
यह भी पढ़ें: Violence Again in Bangladesh: बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़की, बंगबंधु आवास पर हमला और आगजनी
The post Hamas Terrorist In Pakistan: पाकिस्तान में हमास के आतंकवादियों का ग्रैंड वेलकम, स्वागत में हुई फूलों की बारिश appeared first on Naya Vichar.