Happy Chhoti Diwali 2025 Wishes, Images, Status: आज पूरे हिंदुस्तान में छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है. दीपावली के पांच दिन के त्योहार में पहले दिन धनतेरस के बाद दूसरे दिन छोटी दीवाली मनाई जाती है. छोटी दिवाली को काली चौदस और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में आज से सभी के घर फुल, रंगोली और दीयों से जगमगाना शुरू हो जाएंगे. साथ ही सभी अपने परिवार और दोस्तों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं देंगे. ऐसे में अगर आप भी अपनों को छोटी दिवाली की शुभकामना देना चाहते हैं या फिर अपने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर स्टेटस लगाना चाहते हैं, तो फिर यहां हम आपके लिए खास छोटी दिवाली की शुभकामनाएं लेकर आयें हैं. जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं.
Happy Chhoti Diwali Wishes in Hindi
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं,
आपके जीवन में खुशियों की रोशनी कभी कम न हो,
हर दिन दिवाली जैसा उजाला हो.
दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आपका संसार हो,
दुःखों का न हो कहीं नाम-ओ-निशान,
आपके जीवन में हर दिन त्योहार हो,
छोटी दिवाली मुबारक.
नरक चतुर्दशी के इस पावन अवसर पर
आपके जीवन से सब अंधकार दूर हो जाए,
और सुख-समृद्धि का दीपक सदा जलता रहे,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं.
दीपों की छटा से जीवन रोशन हो,
मन का अंधकार मिटे,
हर ओर खुशियाँ और प्रेम की बरसात हो,
हैप्पी छोटी दिवाली.
छोटी दिवाली पर यही कामना है,
आपका घर-आंगन खुशियों से भर जाए,
और आपके चेहरे पर मुस्कान सदा बनी रहे.
The post Happy Chhoti Diwali 2025 Wishes, Images, Status: दीयों की जगमगाहट की तरह चमके रिश्तों की रौशनी, इन खास संदेशों को भेज अपनों को कहें हैप्पी छोटी दिवाली appeared first on Naya Vichar.