Harsh Firing: सहरसा. बिहार के सहरसा जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक के घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि शादी के दौरान जमकर फायरिंग हुई, जिसमें गोली लगने से एक चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल डॉक्टर को आनन फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खुद के अस्पताल सुपौल ले जाया गया. सूचना मिलते ही जब सदर थानाध्यक्ष ने घटना को लेकर रिसोर्ट संचालक से बात की तो रिसोर्ट संचालक ने घटना होने की पुष्टि की, लेकिन घटना को लेकर सदर थाना में न तो लड़की पक्ष वालों ने कोई आवेदन दिया और न ही रिसोर्ट संचालक ने ही आवेदन दिया है.
शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक स्थित एक रिसोर्ट में दवा कंपनी में कार्यरत पॉलीटेक्निक निवासी एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की पुत्री की शादी समारोह चल रही थी. जिसमें कई जिले के नामचीन डॉक्टर आमंत्रित थे और शिरकत कर रहे थे. बारात सुपौल जिले से आई थी. उसी दौरान सुपौल जिले के एक नामचीन डॉक्टर के निजी गार्ड ने नशे में धुत होकर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से डॉक्टर पुत्र घायल हो गए. घायल डॉक्टर पुत्र खुद भी एक डॉक्टर बताए जा रहे हैं.
दोनों पक्षों की ओर से शिकायत नहीं
घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना को लेकर रिसोर्ट के संचालक ने भी डॉक्टर के साथ आए निजी गार्ड द्वारा नशे में धुत होकर हर्ष फायरिंग करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि गोली जिस गार्ड ने चलाया वह गोली सबसे पहले उसी गार्ड को छूते हुए डॉक्टर के जांघ में जा लगी. वहीं घटना को लेकर पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने और हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर
The post Harsh Firing: सहरसा में नशे में धुत गार्ड ने की हर्ष फायरिंग, शादी में आये डॉक्टर की जांघ में लगी गोली appeared first on Naya Vichar.