नया विचार पटना– हरियाणा आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम पटना में दो साइबर अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इन अपराधियों ने दिल्ली और हरियाणा के युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक की ठगी की है. पुलिस ने एक साइबर अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिसकी निशानदेही पर टीम पटना पहुंची है. पटना के पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस हरियाणा EOU की टीम को सहयोग कर रही है.
दो अपराधियों के ठिकानों पर चल रही छापेमारी
हरियाणा EOU की टीम को GM रोड के रहने वाले रौशन सिन्हा उर्फ राजेश और लोहानीपुर के रहने वाले कृष्ण कन्हैया उर्फ कमल की तलाश है. टीम ने दोनों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. लेकिन दोनों वहां मिले नहीं, मौके से फरार हो गए थे. दोनों अपराधियों के परिजनों से पूछताछ की गई है. गिरफ्तार सरगना पटना का बताया जा रहा है. इसके साथ ही हरियाणा पुलिस की एक टीम उड़ीसा और झारखंड में भी छापेमारी कर रही है.
अपराधी पत्रकारिता की पढ़ाई करने गए थे दिल्ली
बता दें कि हेमनारायण तिवारी को हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया है. हेमनारायण पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए दिल्ली गया था, लेकिन वहां वह साइबर अपराधियों के संपर्क में आया और जालसाज बन गया. पुलिस की जांच में पता चला है कि हेमनारायण ने अपने साथियों रौशन सिन्हा और कृष्ण कन्हैया के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक लोगों से ठगी की है. इन लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है.