Hasseen Dillruba 3: एक बार फिर आशिकी और जुनूनीयत की हद्द पार करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ के तीसरे पार्ट के साथ ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट्स ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस बीच अब इसी प्यार और सपोर्ट के साथ राइटर कनिका कनिका ढिल्लों ने इस फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग को कंफर्म कर दिया है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी अपडेट.
तापसी पन्नू ने शेयर किया अनोखा क्लिप

तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ की एक क्लिप शेयर करते हुए राइटर कनिका कनिका ढिल्लों को टैग किया कर लिखा, ‘रानी और उसकी दिलचस्प अदाएं और मनोहर कहानियां.. उफ्फ.. पागलपन याद आ रहा है. पंडित जी क्या कहते हैं?’
हसीन दिलरुबा 3 कैसा होगा?

इसपर राइटर कनिका ढिल्लों ने अगले पार्ट पर अपडेट देते हुए तापसी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘इंतजार इतना लंबा नहीं होगा रानी जी! पंडित जी पहले से ही अगली किताब पर हैं. इस वाली में पागलपन x 3 है.’ फिर कनिका के पोस्ट को तापसी पन्नू ने रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘चलो ऑडियंस से पूछते हैं! इस बार रानी की लाइफ में इस अप्रत्याशित मोड़ से आप क्या उम्मीद कर रहे हैं?’
अब दोनों की इस पोस्ट से ‘हसीन दिलरूबा’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट कंफर्म हो गया है, जिसमें पागलपन तीन गुना बढ़ने वाला है. अब फैंस को भी इसके तीसरे पार्ट से जुड़ा पोस्टर या टीजर का बेसब्री से इंतजार है.
तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी, जिसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है. साथ ही शूटिंग का काम भी पूरा हो गया है. इससे पहले एक्ट्रेस ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में दिखी हैं.
यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही पटरी से उतर जाएगी सनी देओल की ‘जाट’, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने कह डाली बड़ी बात
The post Hasseen Dillruba 3 को कनिका ढिल्लों ने किया कंफर्म, फिर आशिकी-जुनूनीयत की हद्द पार करने लौटेंगी तापसी पन्नू appeared first on Naya Vichar.