Heat Wave : उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्टिव हैं. उनके निर्देश पर व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) ने एक विशेष योजना तैयार की है. जिसके तहत रोचक हिंदी कार्टून फिल्म, पोस्टर, पैम्फलेट और विनाइल बोर्ड के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा. हीट वेव, आगजनी, वज्रपात जैसी आपदाओं से निपटने के लिए यह अभियान प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा. विशेष रूप से तैयार की गई हिंदी कार्टून फिल्म लू से बचें और बचाएं के जरिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सरल व मनोरंजक तरीके से सुरक्षा उपाय बताए जाएंगे.
प्राधिकरण की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में कार्यशालाएं आयोजित कर पोस्टर एवं पैम्फलेट के जरिए लोगों को लू से बचाव की जानकारी दी जाएगी. साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज शेयर किए जाएंगे, जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे.
यह भी पढ़ें : Bengal Violence: ‘हिंदुओं के साथ खून की होली स्पोर्ट्स रही हैं ममता बनर्जी’, जमाल सिद्दीकी बोले- 140 करोड़ हिंदुस्तानीय सनातनी हैं
आपदा से बचाव के उपाय स्पष्ट रूप से बताए जाएंगे
सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, मॉल, सिनेमा हॉल आदि पर प्लेटफॉर्म चस्पा किए जाएंगे और वीडियो फिल्में चलाई जाएंगी. प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत भवनों पर क्या करें, क्या न करें की जानकारी वाले विनाइल बोर्ड लगाए जाएंगे. जिनमें हीट वेव, अग्निकांड, वज्रपात व अन्य आपदा से बचाव के उपाय स्पष्ट रूप से बताए जाएंगे. यह जागरूकता अभियान न केवल लोगों को लू से बचाव के प्रति सतर्क करेगा, बल्कि उन्हें अन्य आपदा से निपटने में भी सक्षम बनाएगा.
The post Heat Wave : हीट वेव से बचाने का अनोखा तरीका appeared first on Naya Vichar.