Heat Wave Alert: देश के कई राज्यों में ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं झारखंड और बंगाल में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ओडिशा में भीषण गर्मी का दौर जारी है. कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
इन राज्यों में होगी बारिश
आईएमडी वैज्ञानिक डॉ सोमा सेन रॉय ने कहा, “आज उत्तर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के इलाकों जैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. रविवार को तीव्रता और आर्द्रता कम हो जाएगी. दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा, न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और सतही हवाओं के कमजोर होने के कारण 3-4 दिनों के बाद दोनों में वृद्धि होगी.
#WATCH | Delhi: IMD Scientist Dr Soma Sen Roy says, “Thunderstorms and hailstorms are likely over north Haryana, western Uttar Pradesh, Uttarakhand and adjoining areas like Punjab, Himachal Pradesh, eastern Uttar Pradesh today… The intensity and humidity will reduce tomorrow…… pic.twitter.com/J4FhBLd0qx
— ANI (@ANI) March 15, 2025
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Naya Vichar Special: चीन चुपके-चुपके विकास करता रहा और हम देखते रहे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के इंटरव्यू की तीसरी कड़ी
ओडिशा में भीषण गर्मी, झारखंड और बंगाल में हीटवेव
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में तेज गर्मी का दौर जारी है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा में भीषण गर्मी जारी रहेगी, इसलिए रविवार तक राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड और बंगाल में दो से तीन दिनों तक येलो अलर्ट के साथ हीटवेव की स्थिति जारी रहेगी, फिर कम हो जाएगी. पूर्वी अरुणाचल, पूर्वी असम और मणिपुर में भी तेज हवाओं के साथ नारंगी अलर्ट की उम्मीद है.”
The post Heat Wave Alert: झारखंड-बंगाल हीटवेव, UP-हरियाणा समेत 3 राज्यों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट appeared first on Naya Vichar.