Heavy Rain Alert: मंगलवार (15 अप्रैल) को एक बार फिर देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया. बिहार, झारखंड बंगाल समेत कई राज्यों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हुई. पश्चिम बंगाल और झारखंड में सोमवार देर शाम झमाझम बारिश से तापमान में भी गिरावट आ गई. मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण उत्तर हिंदुस्तान समेत पूर्वी और उत्तरी पूर्वी हिंदुस्तान में बीते कुछ दिनों से बिजली-बारिश देखने को मिल रही है. कई इलाकों में तेज हवा का भी दौर जारी है.
आंधी-तूफान वाली मौसम प्रणाली
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी मध्यप्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि, पूर्व-पश्चिम दिशा में एक ट्रफ रेखा उत्तरी तटीय ओडिशा तक फैली हुई है. एक और ट्रफ रेखा पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तर बंगाल तक जा रही है, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर गुजर रही है. इन सब मौसमी तंत्र के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है.
एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)
आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसका व्यापक असर 18 अप्रैल से दिखना शुरू हो सकता है. 18 से लेकर 20 अप्रैल तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो सकता है. कई इलाकों में बर्फबारी की भी आशंका है. पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर मैदानी इलाकों में भी दिख सकता है.
बीते 24 घंटे में इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश
बीते 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में बिजली और तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई है. पुरुलिया, बांकुड़ा, बेहरामपुर, बारीपदा, गया, पटना, रांची, जमशेदपुर में तेज बारिश के साथ बिजली चमकी. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आगामी दिनों में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, कालैकुंडा, पानागढ़, कोलकाता, डायमंड हार्बर, बारिपदा और बालेश्वर में तेज बारिश, गरज-चमक के साथ और बिजली गिरने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक यह तूफानी मौसम आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों तक भी पहुंच सकता है.
15 अप्रैल के लिए मौसम की चेतावनी #imd #india #shorts #thunderstorm #Rainfall #heatwave #windy @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/uoUNYL87j8
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 15, 2025
पूर्वोत्तर और पूर्वी हिंदुस्तान में मौसम (Heavy Rain Alert)
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी और पूर्वोत्तर हिंदुस्तान में अगले 5 दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है. आईएमडी के मुताबिक 15 से 16 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. 16 से 18 अप्रैल को असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. 17 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है.
Also Read: Rain Havoc: 5 से 6 दिन बारिश का कहर, गरज चमक के साथ पड़ेंगे छींटे, मौसम विभाग का अलर्ट
Heavy Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, इन 3 राज्यों में 20 अप्रैल तक झमाझम बारिश, अलर्ट जारी
The post Heavy Rain Alert: 15-16 अप्रैल को 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट, मौसम ने ली करवट appeared first on Naya Vichar.