Heavy Rain Warning: मौसम विज्ञान के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है. चेन्नई से करीब 400 किलोमीटर दूर स्थित है. बुधवार को दोपहर तक इसके चक्रवात में तब्दील होने की संभावना है.
स्कूल-कॉलेज बंद
चक्रवात की आशंका और भारी बारिश को देखते हुए पुडुचेरी और कराईकल में सभी प्रशासनी और निजी स्कूल और कॉलेज 22/10/25 बुधवार को बंद रहेंगे.
Puducherry | Due to a heavy rain warning, all government and private schools and colleges in Puducherry and Karaikal to remain closed tomorrow (22/10/25), Wednesday. pic.twitter.com/QCYAMlKIwH
— ANI (@ANI) October 21, 2025
तमिलनाडु के 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट, चेन्नई के लिए ऑरेंज
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 8 जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ और चेन्नई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, तंजावुर, पुदुकोट्टई और रामनाथपुरम में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी के लिए भी इसी तरह का अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरे उत्तरी तटीय क्षेत्र में भारी बारिश के साथ-साथ अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. उनके अनुसार, चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Tracker: अगले 36 घंटों में दिखने लगेगा चक्रवात का असर, 27 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफान का अलर्ट
24 अक्टूबर तक दक्षिण प्रायद्वीपीय हिंदुस्तान में भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से 24 अक्टूबर तक दक्षिण प्रायद्वीपीय हिंदुस्तान में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि 22 अक्टूबर को तमिलनाडु में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. केरल में भी 22 अक्टूबर को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.
The post Heavy Rain Warning: तमिलनाडु में बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी, पुडुचेरी और कराईकल में स्कूल-कॉलेज बंद appeared first on Naya Vichar.