विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिए जाने की मांग
नया विचार सरायरंजन:बोलने वालों की जनसंख्या की दृष्टि से हिंदी विश्व की तीसरी भाषा है। उक्त बातें केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के हिंदी विभाग के तत्वावधान में आयोजित विश्व हिंदी दिवस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शुक्रवार को कहीं । विभागाध्यक्ष प्रो.अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित विश्व हिंदी दिवस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हिंदी भाषा को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के एकमात्र भाषा बताया। इसके बावजूद अब तक केंद्र प्रशासन द्वारा हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं दिए जाने पर चिंता प्रकट की गई। हिंदी को विश्व भाषा बतलाते हुए हिंदुस्तानीय संविधान के द्वारा अति शीघ्र राष्ट्रभाषा का दर्जा दिए जाने की सर्वसम्मति से मांग की गई। डॉ. एस एन झा,प्रो. मनोज कुमार झा , प्रो. हरे कृष्ण चौधरी, प्रो. चंद्रशेखर झा ,प्रो. चंद्रमौलेश्वर झा, प्रो. पवन कुमार चौधरी, प्रो. सुशील कुमार चौधरी, डॉ .उषा कुमारी आदि ने दिवस समारोह को संबोधित किया. मौके पर अधिकांश महाविद्यालयकर्मी मौजूद रहे।