HIT 3 Box Office Collection Day 3: 1 मई को सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ साउथ दी दो फिल्में भी थिएटर्स में लगी थी. सुपरस्टार नानी की फिल्म हिट 3 और सूर्या की फिल्म रेट्रो भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी हिट 3 में नानी एक गंभीर लुक में दिखे. फिल्म को समीक्षकों और आम दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है. कुछ दर्शकों को फिल्म ने खासा प्रभावित किया, तो कुछ दर्शकों को ये फिल्म पिछले दोनों पार्ट से कमजोर लगा. तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
हिट 3 ने तीसरे दिन बटोरे इतने रुपये
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हिट 3 में नानी ने अर्जुन प्रशासन की भूमिका निभाई हैं. नानी के अपोजिट मूवी में श्रीनिधि शेट्टी दिखी है. इसके अलावा फिल्म में आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ भी हैं. हिट 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी रेड 2 और रेट्रो से अच्छा प्रदर्शन किया. ओपनिंग डे पर मूवी ने 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन मूवी ने 0.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये नंबर्स शाम तक अपडेट हो जाएंगे.
- HIT 3 Box Office Collection Day 1: 21 करोड़ रुपये
- HIT 3 Box Office Collection Day 1: 10 करोड़ रुपये
- HIT 3 Box Office Collection Day 3: 0.21 करोड़ रुपये
हिट 3 की टोटल कमाई- 31.21 करोड़ रुपये
हिट 3 के प्रमोशन के दौरान नानी ने की मशहूर होने के डर पर खुलकर बात
पॉपुलर एक्टर नानी इन दिनों अपनी फिल्म हिट: द थर्ड केस को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उस डर के बारे में बात की जो उन्हें अपने करियर की शुरुआत में महसूस हुआ था. एक्टर ने कहा, “फेम कुछ नहीं बदलता. असल में जो आप हो, वही बाहर आने लगता है. पहले आप खुद को कंट्रोल कर रहे होते हो और जब फेम आता है तो आप खुद को खुलकर जीने देते हो. बदलाव फेम से नहीं आता, वो तो आपके अंदर से आता है.”
यहां पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘ रेड 2’ की तूफानी कमाई जारी, दूसरे दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?
The post HIT 3 Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर छाया HIT 3 का जलवा, Nani की फिल्म ने छोड़ा Raid 2 को पीछे छोड़ा, जानें कलेक्शन appeared first on Naya Vichar.