Holi 2025: पटना. होली व रमजान त्योहार के मद्देनजर शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक क़ी गयी. इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी और डीजीपी विनय कुमार के साथ ही सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, जिलों के डीएम-एसपी एवं गृह विभाग व बिहार पुलिस के तमाम वरिष्ठ अफसर शामिल हुए.
अराजक तत्वों पर पुलिस की रहेगी नजर
बैठक में होली और रमजान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अराजक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए गृह विभाग ने बताया कि होली के अवसर पर अश्लील और भड़काऊ गीतों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
संवेदनशील स्थानों पर रखी जायेगी विशेष निगरानी
विभाग ने बताया कि स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जायेगा. इन बैठकों में समुदाय के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे, ताकि त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दिया जा सके. रमजान महीने में सभी मस्जिदों और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. अधिकारियों ने कहा कि इन उपायों के माध्यम से प्रशासन का उद्देश्य होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना है, जिससे सभी समुदायों के लोग बिना किसी भय के अपने त्योहार मना सकें.
Also Read: Patna News: जीपीओ और डाकबंगला चौराहे से ऑटो नहीं जायेंगे पटना जंक्शन, नये ट्रैफिक रूट लागू
The post Holi 2025: अराजक तत्वों पर रखी जायेगी विशेष नजर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई appeared first on Naya Vichar.