Holi Special Trains List: होली के मौके पर बिहार आने-जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है. पटना रूट की सभी ट्रेनें फुल हैं. विमान का किराया भी आसमान छू रहा है. लोग महीने भर की कमाई किराये में लुटाकर घर आ रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की समस्या को देखते हुए हिंदुस्तानीय रेलवे ने नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. नई दिल्ली-पटना स्पेशल 20 मार्च तक हर सोमवार को छोड़कर नई दिल्ली से सुबह 8.30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात में 8.10 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं 02435 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 21 मार्च तक हर मंगलवार को छोड़कर पटना से सुबह 8.30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात में 8.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ये ट्रेनें चलाई जाएंगी
08897 गोंदिया-पटना स्पेशल
पटना-गोंदिया स्पेशल
09651 उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल
पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल
09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल
फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल
आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल
दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल
दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल
हवाई किराया दो गुना तक बढ़ा
बिहार से बाहर रहने वाले सभी लोग होली पर अपने प्रदेश लौटना चाहते हैं. यात्रियों का रेला देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और अन्य स्टेशनों से ट्रेनों में सवार हो कर बिहार की तरफ लौट रहा है. रोजाना की सभी ट्रेनें पैक हैं. बता दें, राजधानी, संपूर्ण क्रांति, विभूति, जनशताब्दी, विक्रमशिला सहित रेगुलर ट्रेनों में होली तक सभी सीटें फुल हैं. कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं, जो अब फुल होती दिख रही हैं. दूसरी तरफ विमान का किराया भी आसमान छू रहा है. यात्री महीने भर की कमाई लुटाकर होली में घर आ रहे हैं.
ALSO READ: Land For Job Scam: लालू यादव अपने बेटा-बेटी के साथ कोर्ट में होंगे पेश, लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज
ALSO READ: Holi Special Train List: होली पर बिहार आना चाहते हैं? इन ट्रेनों में आज ही बुक करें टिकट
The post Holi Special Trains List: होली पर आने-जाने का टेंशन छू मंतर! कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, देखें लिस्ट appeared first on Naya Vichar.