Homemade Pav Bhaji Masala: शाम के टाइम में स्ट्रीट फूड खाने का अक्सर मन करता है. स्ट्रीट फूड में आप पाव भाजी को ट्राई कर सकते हैं. पाव भाजी का स्वाद लाजवाब होता है और आप घर पर ही मार्केट जैसी पाव भाजी को बना सकते हैं. टेस्टी पाव भाजी बनाने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी अच्छे पाव भाजी मसाले की. इस मसाले को आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. मसाले को डालकर आप मार्केट जैसी पाव भाजी को बना सकते हैं और इस पाव भाजी का स्वाद चखने के बाद सभी आपसे पूछेंगे कि कहां से मंगाया? तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से इसे बनाने का तरीका.
कौन सी चीजों से पाव भाजी मसाला को बना सकते हैं?
- साबुत धनिया – 2 बड़े चम्मच
- सूखी लाल मिर्च- 3- 4
- हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
- जीरा- 2 बड़े चम्मच
- सौंफ- आधा चम्मच
- काली मिर्च- आधा चम्मच
- तेज पत्ता- 2-3
- जायफल- आधा छोटा चम्मच
- बड़ी इलायची- एक
- हरी इलायची- 2-3
- लौंग- 5
- दालचीनी- 1 छोटा टुकड़ा
- अदरक पाउडर- आधा चम्मच
- अमचूर पाउडर- एक चम्मच
पाव भाजी मसाला को कैसे बनाएं?
- पाव भाजी मसाला बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कड़ाही को गर्म करें. इसमें आप धनिया, जीरा, काली मिर्च सूखी लाल मिर्च, तेज पत्ता, बड़ी इलायची, लौंग, दालचीनी, छोटी इलायची, जायफल को हल्का सा कम आंच पर भून लें जब तक इससे अच्छी खुशबू न आने लगे. अब इसे आप ठंडा कर लें. ठंडा करने के बाद आप इसे आप मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें.
- तैयार किए हुए पाउडर में आप अमचूर पाउडर, अदरक पाउडर और हल्दी पाउडर को मिक्स कर दें. आपका पाव भाजी मसाला तैयार है.
पाव भाजी के साथ कौन सा कॉम्बिनेशन अच्छा जाता है?
पाव भाजी के साथ बटर पाव, कटी प्याज, नींबू और हरा धनिया सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन हैं.
पाव भाजी मसाले को कैसे स्टोर करें?
आप पाव भाजी मसाले को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें.
पाव भाजी में कौन सी सब्जियों को डालें?
पाव भाजी बनाने के लिए आप फूलगोभी, आलू, मटर, गाजर और बीन्स को डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Dosa Recipe Ideas: डोसा के हैं शौकीन, तो जरूर ट्राई करें ये 7 तरह के क्रिस्पी डोसा, खाने के बाद भूल नहीं पाएंगे इनका स्वाद
यह भी पढ़ें- Moong Dal Dahi Vada: इस स्पेशल रेसिपी से बनाएं सुपर सॉफ्ट और स्पंजी मूंग दाल दही वड़ा, खट्टा मीठा स्वाद जो जीत लेगा हर किसी का दिल
यह भी पढ़ें- Bread Recipe Ideas: सिंपल ब्रेड से तैयार करें ये लाजवाब डिशेज, ट्राई करें टेस्टी रेसिपी आइडियाज
The post Homemade Pav Bhaji Masala: घर पर बनाएं फ्रेश और खुशबूदार पाव भाजी मसाला, आसानी से करें तैयार appeared first on Naya Vichar.