How To Apply Lipstick Properly: मेकअप खूबसूरती को निखारने का एक अच्छा तरीका है. सही मेकअप से आप एक अच्छा लुक आसानी से पा सकती हैं. मेकअप में होंठों को खूबसूरत बनाने में लिपस्टिक की भूमिका बेहद अहम होती है. लेकिन कभी-कभी लिपस्टिक सही तरीके से न लगाने की वजह से होंठों की खूबसूरती कम लगती है. कई बार लिपस्टिक लिप्स से बाहर निकल जाती है और इस वजह से कई स्त्रीएं परेशान भी रहती हैं. अगर आप भी चाहती हैं कि आपके लिप्स लिपस्टिक लगाने के बाद खूबसूरत दिखे तो ये आर्टिकल आपके लिए है. तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिससे आप लिपस्टिक को सही तरीके से लगा सकते हैं.
सबसे पहले क्या करें?
लिपस्टिक लगाने से पहले जरूरी है होंठों को साफ और मॉइस्चराइज करना. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को एक्सफोलिएट करें. आप इसके लिए स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद मॉइस्चराइजर या लिप बाम लगाएं.
मॉइस्चराइजर लगाने के बाद क्या करें?
मॉइस्चराइजर लगाने के बाद आप लिप प्राइमर को लगाएं. ये आपके लिप्स पर एक चिकना बेस बनाता है. इसके बाद लिप लाइनर को लगाएं. इससे आप लिप्स को आउटलाइन करें. ऊपरी होंठ के बीच से शुरुआत करें और बाहरी किनारों की ओर बढ़ें. इसी तरह से आप नीचे के होंठ पर भी लिप लाइनर लगाएं. लिपस्टिक लगाते टाइम आप लिप लाइनर के बाहर लिपस्टिक को नहीं लगाएं.
लिपस्टिक को कैसे लगाएं?
आप सही लिपस्टिक शेड को सिलेक्ट करें जो आपके कपड़े और लुक के साथ परफेक्ट लगे. लिपस्टिक को सीधे लिप्स पर लगा सकते हैं या फिर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्के हाथ से आप ऊपर के होंठ के बीच से लिपस्टिक को लगाना शुरू करें और फिर किनारों की ओर लगाएं. फिर नीचे के होंठ पर भी इसी तरह से लगाएं. अगर लिपस्टिक ज्यादा लग गई है तो टिश्यू पेपर की मदद से हल्का दबाकर रंग हटा दें. आप सेटिंग स्प्रे से इसे सेट कर दें.
यह भी पढ़ें- How To Comb Hair Properly: कंघी करते टाइम झड़ते हैं बाल, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स
यह भी पढ़ें- How To Organize Wardrobe: अलमारी में रखे कपड़े आसानी से नहीं मिल पाते, तो इन आसान तरीकों से करें वार्डरोब को ऑर्गेनाइज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post How To Apply Lipstick Properly: सही तरीके से लिपस्टिक लगाएं, अपनाएं ये आसान टिप्स appeared first on Naya Vichar.